देश की खबरें | गुजरात दौरे के दूसरे दिन भरूच, जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षणिक परिसर का उद्घाटन करेंगे।

अहमदाबाद (गुजरात), 10 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षणिक परिसर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे के लिए रविवार को गुजरात पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मोदी सोमवार को जम्बुसर में ‘बल्क ड्रग पार्क’ (सक्रिय दवा सामग्री बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं के युक्त स्थान) और भरूच जिले के दहेज में एक पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

वह जिले में कई औद्योगिक उद्यानों के विकास के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे।

मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए बनाए गए शैक्षणिक परिसर ‘मोदी शैक्षिक संकुल’ के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह परियोजना छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

प्रधानमंत्री आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वह शाम को जामनगर में सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति एवं शहरी बुनियादी ढांचे संबंधी 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\