ताजा खबरें | भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में मोदी को ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ कहा जाना चाहिए: ममता

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के बजाय भाजपा नेता कहा जाना चाहिए, क्योंकि वह अब ‘‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’’ हैं।

कोलकाता, 27 मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के बजाय भाजपा नेता कहा जाना चाहिए, क्योंकि वह अब ‘‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’’ हैं।

तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय के समर्थन में, कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के बड़ाबाजार इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘‘मोदीजी को चुनाव प्रचार करने का पूरा हक है। उन्हें यहां आने और चुनावी रैलियां करने का पूरा अधिकार है। लेकिन मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि उन्हें उनकी पार्टी (भाजपा) के चुनावी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री कहा जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह ऐसा कर सकते हैं? यह विधानसभा चुनाव नहीं रहने पर भी यहां मेरे चुनाव प्रचार प्रबंधक और मेरी पार्टी मेरा उल्लेख तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के रूप में कर रही है। अब भी, मैं आदर्श आचार संहिता का पालन कर रही हूं।’’

मोदी के 28 मई को कोलकाता में एक रोड शो में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

ममता ने मोदी को ‘‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’’ बताते हुए कहा कि भाजपा लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में नहीं लौटेगी और ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनाएगा।

तृणमूल प्रमुख ने भाजपा पर वोट हासिल करने के लिए समुदायों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया और इसे एक ‘‘खतरनाक खेल’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी समुदायों के लोगों से प्यार करती हूं। मैं मारवाड़ी, बिहारी और अन्य से प्यार करती हूं, जो साथ मिलकर पश्चिम बंगाल का खूबसूरत ताना-बाना बनाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह भले ही चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं, लेकिन इस वक्त भी वह चक्रवात राहत पहुंचाने और आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने के बारे में सोच रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\