देश की खबरें | चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई भेजते हैं मोदी: खरगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को नरेंद्र मोदी का "जवान" बताते हुए कटाक्ष किया और कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वहां पहले प्रचार के लिए इन एजेंसियों को भेजते हैं और फिर जाकर भाषण देते हैं।

जयपुर, छह नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को नरेंद्र मोदी का "जवान" बताते हुए कटाक्ष किया और कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वहां पहले प्रचार के लिए इन एजेंसियों को भेजते हैं और फिर जाकर भाषण देते हैं।

राजस्थान के जोधपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री अब गरीबों के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। खरगे ने प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा के कुछ दिन बाद ही यह कटाक्ष किया है।

खरगे ने मोदी सरकार पर "गरीबों को परेशान करने और अडाणी जैसे अपने उद्योगपति दोस्तों का समर्थन करने" का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'बड़े बड़े कारखानों में.. जो लोग काम करते है, वो गरीब करते हैं.. आज अनुसूचित जाति को जो आरक्षण मिलता है.. अनुसूचित जनजाति को जो आरक्षण मिलता है.. पिछड़ी जाति को जो आरक्षण मिलता है, उसे बंद कराने के लिए ये बड़े बड़े सरकारी कारखाने को एक-एक कर बीमार कर रहे हैं.. बीमार करने वाले नेता लोग देश की क्या भलाई करते है।’

विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा, ' ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई ...ये तुम्हारे जवान हैं और वो प्रचार करने वाले है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी साब जहां जाते हैं पहले इन तीन एजेंसियों को प्रचार के लिए भेजते हैं। उनको भेजकर फिर बाद में वे जाकर भाषण करते हैं।'

गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में जयपुर और सीकर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और दौसा में महवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापेमारी की थी ।

खरगे ने आरोप लगाया कि ये एजेंसियां कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही हैं लेकिन पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नेताओं के पास पैसा और संपत्ति होने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 'वॉशिंग मशीन' है जिसमें 'कलंकित लोग भी पूरा सफेद होकर निकलते हैं।'

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ी है।

चुनाव के समय इनकी सक्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्या लोकतंत्र में ऐसा ही होता है। क्या जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय ऐसा हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी ऐसा नहीं हुआ था।’’

उन्होंने कहा, 'आज भाजपा के लोग व केंद्र सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रहे हैं। जो अच्छा काम कर रहे हैं उनके बीच में टांग मारने वाले कौन हैं.. तो मोदी साब हैं और भाजपा है।'

खरगे ने कहा कि जो अच्छा काम कर रहे हैं उनसे तो जनता को ही फायदा होता है। उसका फायदा मुख्यमंत्री या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर तो नहीं जाएगा। लेकिन चंद लोग, जनता का भला नहीं चाहते।

उन्होंने कहा, 'उनकी मंशा है डराना लेकिन कांग्रेस डरती नहीं, हम डरने वाले नहीं है। आप डरेंगे तो मरेंगे। आप हमेशा कोशिश करो एक होकर लड़ते रहो। ये लोग हमारे पीछे पड़े हैं, पड़ने दो, वो पीछे रहेंगे हम आगे चलेंगे।'

उन्होंने कहा, 'ये "महाराज" आए...कहा मैं पिछड़ा हूं, गरीब हूं। अरे हम भी पिछ्ड़े हैं, मैं तो दलित हूं। मैं तो उनसे भी पिछड़ा हूं। वह (मोदी) कहते हैं कि एक गरीब आदमी प्रधानमंत्री बन गया और वे (कांग्रेस वाले) सहन नहीं कर पा रहे हैं। आपने (मोदी) गलत काम किया, आपकी किस्मत अच्छी है, गलत काम करने के बावजूद चंद लोगों ने आपका समर्थन किया और आप अब भी प्रधानमंत्री हैं।''

खरगे ने कहा, 'मैं आपको यही कहना चाहता हूं कि गरीबी के नाम से अमीरों को जो पैसा दे रहा है वो मोदी साब दे रहे हैं। गरीबों को नहीं दे रहे दूसरी तरफ अपने दोस्तों को दे रहे हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमेशा लोग बोलते हैं कि कोई भी राजा हो, कोई मुख्यमंत्री हो, कोई भी हो वो गरीबों की मदद करता है। लेकिन ये उलटा है। एक आदमी, अमीर की मदद कर रहा है गरीब के वोट से। वोट तो गरीबों से लिए और मदद किनको कर रहे हैं अमीर को कर रहे हैं। इनके जमाने में अमीर, अमीर बनता जा रहा है और गरीब, गरीब बनता जा रहा है।'

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'पूरे देश में ईडी का आतंक मचा रखा है। यह मुद्दा बनेगा इस चुनाव में। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को तंग कर रहे हैं।'

चुनाव में माहौल हमारे पक्ष में है और विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

जनसभा को डोटासरा ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और पार्टी की दोबारा सरकार बनने का विश्वास जताया। सभा से पहले गहलोत ने सरदारपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप नामांकन दाखिल किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\