जरुरी जानकारी | मोदी ने उत्तर प्रदेश में चार बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में चार बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन परियोजनाओं को टॉरेंट पावर विकसित कर रही है।

नयी दिल्ली, 19 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में चार बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन परियोजनाओं को टॉरेंट पावर विकसित कर रही है।

टॉरेंट समूह ने बयान में कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में लगभग 8,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक, टॉरेंट समूह ने फरवरी, 2023 में आयोजित उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के दौरान इन परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

टॉरेंट समूह की चार परियोजनाओं का शिलान्यास समारोह सोमवार को लखनऊ में आयोजित देश की सबसे बड़ी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0’ का हिस्सा था।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की 14,000 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

परियोजनाओं की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में की गई।

टॉरेंट समूह की चार परियोजनाओं में सोनभद्र जिले में कुल 4,150 मेगावाट क्षमता वाली दो पंप स्टोरेज पनबिजली परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा ललितपुर जिले (बुंदेलखंड क्षेत्र) में 150 मेगावाट की क्षमता वाला एक सौर ऊर्जा संयंत्र और गोरखपुर में एक हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\