LoK Sabha Bypoll 2020: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जद(यू) की जीत पर मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले जनता दल (यूनाईटेड) सुनील को बुधवार को बधाई दी और जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) की वाल्मीकिनगर (Valmikinagar) संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले जनता दल (यूनाईटेड) सुनील (Sunil) को बुधवार को बधाई दी और जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जद(यू) उम्मीदवार सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के प्रवेश कुमार मिश्रा (Pravesh Kumar Mishra) को 22539 मतों से पराजित किया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं वाल्मीकिनगर की जनता को लोकसभा उपचुनाव में राजग का समर्थन कर आशीर्वाद देने के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं.’’

यह भी पढ़े:   Bihar Elections 2020: जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह ने तोड़ा दम, चुनावी रैली के दौरान मारी गई थी गोली.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुनील कुमार जी को उनकी जीत पर बधाई देता हूं और उनकी संसदीय पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए मैं राजग परिवार के प्रयासों की भी सराहना करता हूं.

Share Now

\