प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके 91वें जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई दी।
नयी दिल्ली, 26 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके 91वें जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई दी. कांग्रेस नेता सिंह का जन्म 1932 में हुआ था. उनका जन्म पंजाब के गाह गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। सिंह ने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दीं. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने सिंह को फोन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’ मनमोहन सिंह ने 1991 से 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्हें सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार होने का श्रेय दिया जाता है.सिंह इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)