देश की खबरें | लापता महिला दिल्ली के होटल में मृत पाई गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल में 22 साल की एक महिला मृत मिली है, जो कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गयी थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल में 22 साल की एक महिला मृत मिली है, जो कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गयी थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार महिला 14 दिसंबर को लापता हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने 16 दिसंबर को राज पार्क पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दिल्ली में बाहरी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसका शव 17 दिसंबर को एक होटल में मिला था। शव बरामद होने के बाद अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराया।’’
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का 23 वर्षीय प्रेमी सुरेन्द्र भी 18 दिसंबर को गुड़गांव में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया था।
अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत का तात्कालिक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन विसरा के नमूने विस्तृत विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की होगी, लेकिन कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘नये निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जायेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)