मुंबई के हाजी अली क्षेत्र के समीप मामूली भूस्खलन हुआ, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

मुंबई में हाजी अली क्षेत्र के करीब एक निर्माणाधीन भवन के पास बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात को भूस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एक बीएमसी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिवानी में पहाड़ दरकी (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 1 जुलाई : मुंबई में हाजी अली क्षेत्र के करीब एक निर्माणाधीन भवन के पास बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात को भूस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एक बीएमसी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पैडर मार्ग के समीप यह घटना घटी तथा एक पहाड़ी के पास बने फुटपाथ में दरार आ गयी. यह भी पढ़ें : Mumbai: मेट्रो शेड मुद्दे पर बोले देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए लेंगे निर्णय

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने कहा, ‘‘ संरचनागत परामर्शदाता एवं भूगर्भविज्ञानी को घटनास्थल का निरीक्षण के लिए बुलाया गया है.

Share Now

\