कमजोर कारोबार के बीच सरसों में हल्की नरमी, विदेशी बाजार में भी गिरावट
जयपुर में एनसीडीईएक्स में सरसों के मई अनुबंध का भाव 4,144 रुपये प्रति क्विन्टल बोला गया जिससे सरसों के भाव दबाव में रहे। लेकिन देश की कई मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद शुरू होने से किसान खुले बाजार में सरसों की कम कीमत पर बिकवाली नहीं कर रहे जिससे गिरावट काफी सीमित रही।
नयी दिल्ली, चार मई दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों के भाव में नरमी दिखाई दी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में पांच प्रतिशत की हानि दर्ज होने से सीपीओ और पाम तेल कीमतों में भी नरमी रही।
जयपुर में एनसीडीईएक्स में सरसों के मई अनुबंध का भाव 4,144 रुपये प्रति क्विन्टल बोला गया जिससे सरसों के भाव दबाव में रहे। लेकिन देश की कई मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद शुरू होने से किसान खुले बाजार में सरसों की कम कीमत पर बिकवाली नहीं कर रहे जिससे गिरावट काफी सीमित रही।
सरसों (तिलहन फसल) और सरसों तेल दादरी के भाव 75 रुपये और 80 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,300-4,350 रुपये और 8,720 रुपये क्विन्टल रह गया जबकि सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव 10 - 10 रुपये घटकर क्रमश: 1,405-1,550 रुपये और 1,475-1,595 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।
सोमवार को मलेशिया एक्सचेंज में पांच प्रतिशत जबकि शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट रही। इससे आम खाद्य तेलों के भाव पर दबाव बढ़ गया। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट और मांग नदारद होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमतें 120 रुपये, 240 रुपये और 130 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 6,130 रुपये, 7,450 रुपये और 6,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।
मांग की कमी से सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव भी क्रमश: 100 रुपये, 100 रुपये और 130 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 8,700 रुपये, 8,550 रुपये और 7,520 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।
सोमवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,300 - 4,350 रुपये।
मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।
वनस्पति घी- 950 - 1,055 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 8,720 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,405 - 1,550 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,475 - 1,595 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 14,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,700 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,550 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,520 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,130 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,550 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,450 रुपये।
पामोलीन कांडला- 6,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,950- 4,000 लूज में 3,725--3,775 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)