देश की खबरें | मौसम विभाग ने शुक्रवार तक बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को इसे लेकर चेतावनी जारी की है।
कोलकाता, पांच अक्टूबर पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को इसे लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम कार्यालय ने इसी वजह से दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा कि कम दबाव प्रणाली के कारण शुक्रवार सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बृहस्पतिवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटों में क्रमशः 63 मिमी और 50 मिमी बारिश हुई। यह क्षेत्र सिक्किम के साथ सीमा साझा करता है।
सिक्किम में बुधवार को अचानक आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। अचानक आई बाढ़ में 22 सैन्यकर्मी सहित 102 लोग लापता हो गए।
सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के खोज दलों ने अचानक आई बाढ़ में बह गए लोगों की तलाश में दूसरे दिन भी तीस्ता नदी घाटी और उत्तरी बंगाल के निचले हिस्सों में तलाशी अभियान चलाये।
मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटों में कोलकाता में 16 मिमी बारिश हुई, जबकि मेदिनीपुर शहर में 33 मिमी बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)