Copa America 2021: कोपा अमेरिका जीतकर अर्जेंटीना के साथ अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं लॉयनल मेसी
मेस्सी ने रियो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैं हमेशा अपनी टीम के लिये उपलब्ध रहता हूं. मेरा सबसे बड़ा सपना अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खिताब जीतना है.'' उन्होंने कहा, ''मैं कई बार इसके करीब पहुंचा. ऐसा नहीं हो पाया लेकिन मैं प्रयास जारी रखूंगा. मैं इस सपने को पूरा करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.''
नई दिल्ली: लॉयनल मेसी (Lionel Messi) अब 33 साल के हैं और उनके पास कोपा अमेरिका (Copa America) फुटबॉल टूर्नामेंट जीतकर यह सपना पूरा करने का संभवत: आखिरी मौका है. यह स्टार फुटबॉलर इस बार अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है. Copa America 2021: ब्राजील और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में खिताब के प्रबल दावेदार
अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को रियो डि जेनेरियो में चिली के खिलाफ करेगा. कोलंबिया और अर्जेंटीना को सह मेजबान से हटाये जाने के बाद ब्राजील को अंतिम क्षणों में इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी.
मेसी ने रियो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैं हमेशा अपनी टीम के लिये उपलब्ध रहता हूं. मेरा सबसे बड़ा सपना अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खिताब जीतना है.'' उन्होंने कहा, ''मैं कई बार इसके करीब पहुंचा. ऐसा नहीं हो पाया लेकिन मैं प्रयास जारी रखूंगा. मैं इस सपने को पूरा करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.''