देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के गंदेरबल में आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले से एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 21 अगस्त जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले से एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, फोन टेपिंग की शिकायत की.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बदरकुंड नर्सरी इलाके के पास सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित नाका से बच निकलने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि नाका पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जााने से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Haryana: हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़ सभी ऑफिस और दुकानें रहेंगी बंद.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान जिले के शौकत अहमद भट्ट के रूप में की गयी है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा है।

इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारी की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\