जरुरी जानकारी | मेजा ऊर्जा निगम ने 102 करोड़ रुपये का पहला लाभांश दिया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर यूपी स्थित मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) ने अपनी मूल कंपनियों एनटीपीसी और यूपीआरवीयूएनएल को 51-51 करोड़ रुपये का पहला लाभांश दिया है।

एमयूएनपीएल सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) का 50:50 भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम है।

एमयूएनपीएल ने वित्त वर्ष 2023-34 के लिए एनटीपीसी को 51 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। पिछले सप्ताह यूपीआरवीयूएनएल को 51 करोड़ रुपये का एक और लाभांश दिया गया था।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एमयूएनपीएल ने पहली बार लाभांश है। कंपनी के चेयरमैन के षणमुग सुंदरम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमलेश सोनी और मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित रौतेला की अगुवाई में एक टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को औपचारिक चेक सौंपा।

शीर्ष अधिकारियों की यह टीम अगले सप्ताह यूपीआरवीयूएनएल प्रबंधन को भी लाभांश चेक सौंपेगी।

हाल ही में एमयूएनपीएल की 16वीं वार्षिक आम बैठक में लाभांश वितरण को मंजूरी दी गई थी।

एमयूएनपीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4,283 करोड़ रुपये का राजस्व और 348 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने उत्तर प्रदेश के मेजा में अपनी ताप-विद्युत इकाई में 827.6 करोड़ यूनिट का उच्चतम सकल वाणिज्यिक उत्पादन हासिल किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)