चिकित्सा संगठनों ने हिंदू राव अस्पताल में बर्खास्त किये गये डॉक्टर को बहाल करने की मांग की
जमात

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल कई चिकित्सा संगठनों और डॉक्टरों के एसोसिएशनों ने उत्तरी दिल्ली में नगर निगम संचालित अस्पताल में कार्यरत एक प्रशिक्षु डॉक्टर को बहाल किए जाने की मांग की है, जिन्हें कथित तौर पर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत आने वाले हिंदू राव अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर पीयूष पुष्कर सिंह को गत 15 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया था।

हालांकि, आरोपों का खंडन करते हुए सिंह ने कहा, '' अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो उसे साबित किया जाए।''

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अस्पताल के लिए दान में आने वाले सामान को कहीं और ले जाने के आरोप में उसे बर्खास्त किया गया है।

डॉक्टरों के संगठन दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) और मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम ने सिंह को बहाल करने के साथ ही बर्खास्तगी के इस मामले की उचित जांच किए जाने की मांग की है।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में ट्विटर पर कहा, '' मैंने अभी वर्षा जोशी जी से फोन पर बात की और उन्हें पीड़ित डॉक्टर से बात करने और मामले को सुलझाने के लिए कहा। कृप्या उनकी कार्रवाई का इंतजार कीजिए। मुझे पूरा भरोसा है कि वह मामले को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाएंगी।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)