जेएमआई की गिरफ्तार छात्रा को चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं : अधिकारी
जरगर गर्भवती है और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में उस पर अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वह न्यायिक हिरासत में है।
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल जामिया समन्वय समिति की मीडिया समन्वयक सफूरा जरगर को तिहाड़ जेल में अलग प्रकोष्ठ में रखा गया है और उसे हर तरह से चिकित्सकीय सुविाधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जरगर गर्भवती है और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में उस पर अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वह न्यायिक हिरासत में है।
वह रमजान के महीने में रोजा रख रही है।
जेल के अधिकारियों ने बताया कि वे सेहरी और इफ्तार के लिए खाने का विशेष प्रबंध कर रहे हैं।
जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह जेल नंबर छह में है जो महिलाओं की जेल है। प्रकोष्ठ में वह अकेली है। कोविड-19 के कारण खास समय के लिए हम नये कैदियों को अलग रखते हैं।’’
जेल के अधिकारियों ने कहा कि चूंकि वह गर्भवती है इसलिए उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और उसे सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर चिकित्सक उसे भोजन के लिए कुछ अतिरिक्त अनुशंसा करते हैं तो उसे मुहैया कराया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)