खेल की खबरें | मैकग्रा की आक्रामक पारी से यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 138 रन बनाये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तहलिया मैकग्रा की 32 गेंद में 58 रन की पारी के दम पर पर यूपी वारियर्स ने आखिरी ओवर में वापसी करते हुए महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में लीग चरण के आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 138 रन बनाये।
मुंबई, 21 मार्च तहलिया मैकग्रा की 32 गेंद में 58 रन की पारी के दम पर पर यूपी वारियर्स ने आखिरी ओवर में वापसी करते हुए महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में लीग चरण के आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 138 रन बनाये।
मैकग्रा ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जिससे टीम ने आखिरी दो ओवरों में 33 रन बटोर कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिसा कैप्सी ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन जबकि राधा यादव ने 28 रन देकर दो विकेट लिये। जेस जॉनासन को एक सफलता मिली।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स की कप्तान अलीसा हीली ने मरीजान काप की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा तो वही श्वेता सहरावत ने दूसरे ओवर में शिखा पांडे की लगातार गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
श्वेता ने इसके बाद का और जेस जॉनासन के खिलाफ भी चौका लगाया लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर राधा यादव ने उन्हें चलता कर दिया। श्वेता ने 12 गेंद में 19 रन बनाये।
इसके बाद क्रीज पर आयी सिमरन शेख रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी। इस बीच हीली ने आठवें ओवर में राधा के खिलाफ छक्का और नौवें ओवर में शिखा के खिलाफ चौका लगाकर रन गति को बढ़ाने की कोशिश की। अलिसा कैप्सी की गेंद पर ऐसी ही कोशिश में वह स्टंप आउट हो गयी। उन्होंने 34 गेंद में 36 रन बनाये।
राधा ने 12वें ओवर में सिमरन (23 गेंद में 11 रन) को पवेलियन की राह दिखायी तो वहीं 15वें ओवर में जॉनासन ने किरण नवगिरे (तीन गेंद में दो रन) को तानिया के हाथों स्टंप कराया। इस बीच 14वें ओवर में तहलिया मैकग्रा ने अपना 100वां टी20 खेल रही अरुंधति रेड्डी के ओवर में तीन चौके लगाये।
मैकग्रा ने 17वें ओवर में राधा के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। अगले ओवर में कैप्सी की गेंद पर दीप्ति शर्मा (आठ गेंद में तीन रन) और सोफी एकलेस्टन (शून्य) स्टंप हो गये और इस ओवर से सिर्फ एक रन आया।
एक छोर से विकेटों के पतन के बीच मैकग्रा ने 19वें ओवर में जॉनासेन की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया। अगले ओवर में कैप्सी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को 138 तक पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)