देश की खबरें | मानसून के लिए अभी करना पड़ सकता है और एक सप्ताह का इंतजार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी विच्छोभ के कारण उत्तरी-पश्चिमी भारत में मानसून की तेजी में कमी आयी है और उसे दिल्ली पहुंचने में सात से 10 दिन का समय लग सकता है।

देश की खबरें | मानसून के लिए अभी करना पड़ सकता है और एक सप्ताह का इंतजार

नयी दिल्ली, 15 जून भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी विच्छोभ के कारण उत्तरी-पश्चिमी भारत में मानसून की तेजी में कमी आयी है और उसे दिल्ली पहुंचने में सात से 10 दिन का समय लग सकता है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्रीय के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘पछुआ हवाओं में कुछ प्रतिकूल बदलाव होने के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर-पश्चिम भाग के बाकी हिस्से में पहुंचने में देरी हुई है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रति इसकी सूचना दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देरी 7 से 10 दिनों की हो सकती है। कल स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी।’’

मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था कि मानसून निर्धारित समय से 12 दिन पहले करीब 15 जून के दिल्ली पहुंचेगा। सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है।

विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है।

पिछले साल मानसून 25 जून को दिल्ली पहुंचा था और 29 जून तक पूरे देश में छा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड Live

CSK vs SRH, TATA IPL 2025 43rd Match Toss Update And Live Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

"पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा..." जल मंत्री बोले सिंधु जल संधि पर भारत सरकार बना रही एक्शन प्लान

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, TATA IPL 2025 42nd Match Stats And Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड

\