नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि शुक्रवार को सापेक्षिक आर्द्रता 15 से 61 प्रतिशत के बीच रही।
वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "शुक्रवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के पास पहुंचा और उसकी वजह से दिल्ली में मौसम में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं। शुक्रवार और शनिवार को हल्की बूंदाबांदी होने, बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।”
उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा और अगले 10 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का कोई अनुमान नहीं है।
श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता, तब तक गर्म हवाओं को लू नहीं माना जा सकता।
मौसम कार्यालय ने शनिवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और धूल भरी आंधी आने का अनुमान है।
कार्यालय ने कहा कि कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)