देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले, 19 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 25 अगस्त मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Neelakantha Bhanu Prakash: 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश बने दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर, जीता गोल्ड मेडल (Watch Video).

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, सागर, सीहोर, छतरपुर, होशंगाबाद, श्योपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, हरदा, गुना एवं अशोकनगर में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE (Main) Exam Date And Schedule: NEET की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होंगी आयोजित.

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 368 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 264, उज्जैन में 78, सागर में 46, जबलपुर में 67, ग्वालियर में 36, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 265 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 128, ग्वालियर में 143, जबलपुर में 140, नीमच में420 एवं झाबुआ में 40 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 55,695 संक्रमितों में से अब तक 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,185 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1074 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,505 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\