ENG vs SL, World Cup 2023: इंग्लैंड की पारी 156 रन पर ही सिमटी, श्रीलंका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इंग्लैंड को इन बल्लेबाजों से जिम्मेदारी भरी पारी की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से विकेट गंवाए. स्टोक्स ने हालांकि जिम्मेदारी दिखाई. वह जब 12 रन पर खेल रहे थे तो सदीरा समरविक्रमा ने उन्हें जीवन दान दिया. इस ऑलराउंडर ने इसका फायदा उठाकर कुछ आकर्षक शॉट लगाए.

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: इंग्लैंड को अपने आक्रामक रवैये पर लौटने की जरूरत थी, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से उसकी टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में गुरुवार को यहां 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. गत चैंपियन इंग्लैंड के अभी चार मैचों में केवल दो अंक हैं और उससे यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन असमान उछाल ले रही पिच पर उसके बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए. बेन स्टोक्स (73 गेंद पर 43 रन) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.

श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट लिए. डाविड मलान (25 गेंद पर 28 रन) और जॉनी बेयरस्टो (31 गेंद पर 30 रन) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इंग्लैंड को आक्रामक शुरूआत दिलाई. ENG vs SL, World Cup 2023 Live Score Update: श्रीलंका के गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड की पूरी टीम महज 156 रन पर सिमटी

यह साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और उसकी आधी टीम 85 रन के स्कोर तक पवेलियन पहुंच गई. मलान आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. वह मैथ्यूज की गेंद पर असमंजस की स्थिति में दिखे और विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे.

जो रूट (03) तेजी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए जबकि कप्तान जोस बटलर (08) कुमारा की ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे. बेयरस्टो भी रजिता की गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए. उन्होंने मिड ऑन पर धनंजय डिसिल्वा को आसान कैच दिया.

लियाम लिविंगस्टोन (01) भी कुमारा की गेंद पर गलत लाइन में खेल रहे थे और पगबाधा आउट हो गए. मोईन अली ((15) को मैथ्यूज की गेंद पर कट करने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने प्वाइंट पर खड़े कुसल परेरा को आसान कैच किया.

इंग्लैंड को इन बल्लेबाजों से जिम्मेदारी भरी पारी की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से विकेट गंवाए. स्टोक्स ने हालांकि जिम्मेदारी दिखाई. वह जब 12 रन पर खेल रहे थे तो सदीरा समरविक्रमा ने उन्हें जीवन दान दिया. इस ऑलराउंडर ने इसका फायदा उठाकर कुछ आकर्षक शॉट लगाए. उन्होंने कुमारा की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दिया इसके बाद इंग्लैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. डेविड विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Adil Rashid Angelo Mathews BCCI Ben Stokes Bengaluru Charith Asalanka Chris Woakes David Willey Dawid Malan Dhananjay de Silva Dilshan Madushanka Dunith Velazquez Dushan Hemantha England England and Sri Lanka England Cricket England vs Sri Lanka Gus Atkinson Harry Brook ICC ICC World Cup ICC World Cup 2023 Joe Root Jonny Bairstow Jos Buttler Kasun Rajitha Kusal Mendis Kusal Perera Liam Livingstone M. Chinnaswamy Stadium Mahish Theekshana Mark Wood Moeen Ali ODI World Cup odi world cup 2023 Pathum Nissanka Sadira Samarawickrama Sam Curran Sri Lanka Sri Lanka Cricket World Cup world cup 2023 आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 आदिल राशिद इंग्लैंड इंग्लैंड और श्रीलंका इंग्लैंड क्रिकेट इंग्लैंड बनाम श्रीलंका एंजेलो मैथ्यूज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कासुन राजिथा कुसल परेरा कुसल मेंडिस क्रिस वोक्स खेल कप इंग्लैंड लीड पारी गस एटकिंसन चैरिथ असलांका जॉनी बेयरस्टो जो रूट जोस बटलर डुनिथ वेलालेज डेविड मालन डेविड विली दिलशान मदुशंका दुशान हेमंथा धनंजय डी सिल्वा पथुम निसांका बीसीसीआई बेंगलुरु बेन स्टोक्स महीश थीक्षाना मार्क वुड मोईन अली लियाम लिविंगस्टोन वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 श्रीलंका श्रीलंका क्रिकेट सदीरा समरविक्रमा सैम कुरेन हैरी ब्रूक

\