Uttar Pradesh: मथुरा नगर निगम ने चलाया ‘बंदर पकड़ो’ अभियान, पहले ही दिन 85 बंदर पकड़े गये
उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन के स्थानीय नागरिकों एवं सैलानियों को बंदरों से आ रही समस्याओं को देखते हुये नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया है और पहले ही दिन 85 बंदरों को पकड़ा गया .
मथुरा, 2 सितम्बर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा-वृन्दावन के स्थानीय नागरिकों एवं सैलानियों को बंदरों से आ रही समस्याओं को देखते हुये नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया है और पहले ही दिन 85 बंदरों को पकड़ा गया . गौरतलब है कि जिले में बंदरों द्वारा धक्का दिए जाने तथा बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों आदि पर हमला किए जाने से कई लोगों की मौत हो चुकी है .
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बंदरों की हरकतों को देखते हुये लोगों की मांग पर निगम के अधिकारियों ने बंदरों को पकड़ने और फिर उन्हें शहरी क्षेत्र से दूर ले जाकर वन क्षेत्र में छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में टेंडर निकाला गया और सबसे कम बोली लगाने वाले ठेकेदार को इसे पकड़ने का ठेका दिया गया . यह भी पढ़ें : दलित युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर करने वाला पुलिसकर्मी कर्नाटक में गिरफ्तार
इस क्रम में बुधवार से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया. उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक चले इस अभियान सात दर्जन बंदरों को पिंजरों में बंद कर लिया गया. अधिकारी ने बताया, पहले चरण में करीब दो हजार बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का इरादा किया गया है.