Angelo Mathews Retirement: बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले मैच के बाद टेस्ट को अलविदा कहेंगे एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले टेस्ट के बाद वह पांच दिनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे . सैतीस वर्ष के मैथ्यूज हालांकि सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे . उनका आखिरी टेस्ट 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जायेगा . मैथ्यूज ने ‘एक्स ’ पर लिखा ,‘‘ कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ .

कोलंबो, 23 मई : श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने पहले टेस्ट के बाद वह पांच दिनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे . सैतीस वर्ष के मैथ्यूज हालांकि सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे . उनका आखिरी टेस्ट 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जायेगा . मैथ्यूज ने ‘एक्स ’ पर लिखा ,‘‘ कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ . अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे अद्भुत प्रारूप से विदा लूं , अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट . बांग्लादेश के खिलाफ जून में पहला टेस्ट देश के लिये मेरा आखिरी टेस्ट होगा .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टेस्ट प्रारूप से विदा ले रहा हूं लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में खेलने के लिये उपलब्ध रहूंगा . अब समय आ गया है कि युवा पीढी टेस्ट क्रिकेट में बागडोर संभाले .’’ मैथ्यूज ने 2009 में पदार्पण के बाद से 118 टेस्ट में 8167 रन बनाये हैं और श्रीलंका के इतिहास में कुमार संगकारा (12400) और माहेला जयवर्धने (11814) के बाद सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है . यह भी पढ़ें : द फगवाड़ा : मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

श्रीलंका क्रिकेट ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा ,‘‘श्रीलंका क्रिकेट के असल सेवक . सत्रह वर्ष तक नेतृत्व कुशलता, प्रतिबद्धता और लाल गेंद के क्रिकेट में अविस्मरणीय यादों के लिये शुक्रिया . आपके समर्पण और जुनून ने एक पूरी पीढी को प्रेरित किया . भविष्य के लिये शुभकामनायें . सफेद गेंद के क्रिकेट में आपका योगदान जारी रहने का इंतजार .’’

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 9 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

SL vs AUS, 2nd Test Match 2025 Day 4 Preview: चौथे दिन भी श्रीलंकाई टीम करेंगी कोई करिश्मा या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज करेंगे सीरीज पर कब्जा, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

SL vs AUS, 2nd Test Match 2025 Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन श्रीलंका ने बनाई 57 रनों की बढ़त, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लियोन ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

SL vs AUS, 2nd Test Match 2025 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका पर मंडराया हार का खतरा, कुसल मेंडिस से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\