जरुरी जानकारी | मारुति के नए 'डिजायर' मॉडल को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर गडकरी ने बधाई दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मारुति सुजुकी इंडिया के लोकप्रिय मॉडल ‘डिजायर’ के नए अवतार को फाइव स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग हासिल करने पर बधाई दी है।
नयी दिल्ली, 11 जून केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मारुति सुजुकी इंडिया के लोकप्रिय मॉडल ‘डिजायर’ के नए अवतार को फाइव स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग हासिल करने पर बधाई दी है।
गडकरी के मार्गदर्शन में ही 2023 में वाहनों की सुरक्षा रेटिंग निर्धारित करने की स्वदेशी प्रणाली ‘भारत एनसीएपी’ की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है।
गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘नई डिजायर को फाइव स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग मिलने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया को बधाई। यह मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है।’’
मारुति ने कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के नए अवतार को नवंबर, 2024 में कई नए बदलावों के साथ पेश किया था।
गडकरी ने कहा कि लोकप्रिय मॉडलों को वाहन सुरक्षा में नए मानक स्थापित करते हुए देखना उत्साहजनक है। इसके साथ ही कंपनी का अपने उत्पादों में छह एयरबैग समेत कई उन्नत सक्रिय एवं निष्क्रिय सुरक्षा उपायों को तेजी से अपनाना भी उत्साहजनक है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत एनसीएपी के साथ हमारा लक्ष्य वाहन सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि ग्राहक सूचित निर्णय ले सकें और वाहन खरीदते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)