जरुरी जानकारी | इंडेक्सेशन लाभ हटाने से मारुति दूसरी तिमाही में आस्थगित कर देयता प्रावधान 850 करोड़ रुपये बढ़ाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि बान्ड म्यूचुअल फंड पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की गणना करते समय इंडेक्सेशन लाभ को वापस लेने के कारण उसे आस्थगित कर देयता के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा।
नयी दिल्ली, 17 अगस्त मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि बान्ड म्यूचुअल फंड पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की गणना करते समय इंडेक्सेशन लाभ को वापस लेने के कारण उसे आस्थगित कर देयता के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी इन निवेशों के उचित मूल्य लाभ पर आस्थगित कर देयता के लिए लेखांकन प्रावधान कर रही है।
कंपनी ने बताया कि इसके चलते शुद्ध लाभ पर एकमुश्त प्रभाव चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में महसूस किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि वित्त (संख्या 2) अधिनियम 2024 में एक अप्रैल, 2023 से पहले खरीदे गए बान्ड म्यूचुअल फंड पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की गणना करते समय इंडेक्सेशन लाभ को वापस ले लिया गया है।
कार विनिर्माता ने कहा कि इंडेक्सेशन लाभ को वापस लेने और कर की दर में बदलाव के कारण आस्थगित कर देयता के लिए लेखांकन प्रावधान की फिर से गणना करने की जरूरत है।
ऐसे में कपनी को 30 जून, 2024 तक की आस्थगित कर देयता के लिए लेखांकन प्रावधान को लगभग 850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य निवेशक संबंध अधिकारी राहुल भारती ने कहा कि यह बदलाव परिचालन से संबंधित नहीं है और कंपनी के परिचालन लाभ को प्रभावित नहीं करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)