Maruti Suzuki's Sale Increases: मारुति सुजुकी की थोक बिक्री जून में दो प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 इकाई पर

हिन्दी. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 इकाई हो गई है कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी

Maruti Suzuki (Photo Credits: PTI )

नयी दिल्ली: एक जुलाई देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 इकाई हो गई है कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी एमएसआई ने जून, 2022 में 1,55,857 इकाई थोक बिक्री की थी कंपनी ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 इकाई थी. यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Q4 Profit: मारुति सुजुकी के चौथी तिमाही में बड़ा मुनाफा, शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत से बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंचा

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 इकाई से मामूली गिरावट के साथ 14,054 इकाई रह गई इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले कॉम्पेक्ट खंड में बिक्री जून 2022 के 77,746 इकाई से 17 प्रतिशत गिरावट के साथ 64,471 इकाई रह गईमध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल जून के 1,507 इकाई से बढ़कर 1,744 इकाई हो गई ब्रेजा, ग्रांट विटारा और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 18,860 इकाई से बढ़कर जून, 2023 में 43,404 इकाई हो गई कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात घटकर जून में 19,770 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 23,833 इकाई था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\