जरुरी जानकारी | मारुति ने 130 आईटीआई में ईवी के लिए हाई वोल्टेज प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की आवश्यक उच्च वोल्टेज प्रणालियों की देखभाल से संबंधित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

नयी दिल्ली, 27 मई वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की आवश्यक उच्च वोल्टेज प्रणालियों की देखभाल से संबंधित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

देश की अग्रणी वाहन कंपनी एमएसआई ने बयान में कहा कि उसने देश के 24 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 130 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह प्रशिक्षण देश में ईवी को तेजी से अपनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

कंपनी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य के वाहन तकनीशियनों को उच्च-वोल्टेज इलेक्ट्रिक प्रणाली के सुरक्षित एवं कुशल देखभाल के लिए तैयार करने के साथ उद्योग की जरूरतों को भी पूरा करता है।

एमएसआई ने कहा कि उसने इस पहल पर लगभग 3.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने कहा, ‘‘हम देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) का इस्तेमाल बढ़ाने के पक्ष में हैं। ईवी को कम अपनाने के कारणों पर शोध से पता चला कि ग्राहकों के मन में सबसे बड़ी बाधा बिक्री के बाद सेवा को लेकर है।’’

भारती ने कहा कि कंपनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम हर साल 4,100 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित करेगा। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले तकनीशियन मारुति सुजुकी सर्विस नेटवर्क या किसी अन्य वाहन विनिर्माता से जुड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे।

एमएसआई इस साल सितंबर में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई-विटारा’ उतारने की योजना बना रही है। कंपनी पहले से ही मजबूत हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाले मॉडल बेच रही है।

प्रेम प्रेम अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\