जरुरी जानकारी | एचडीएफसी विलय सौदे से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1,335 अंक के उछाल से 60,000 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक चढ़कर फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 18,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया।

मुंबई, चार अप्रैल घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक चढ़कर फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 18,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी। एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 10 प्रतिशत मजबूत हुए।

देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक में विलय होगा। यह कंपनी इतिहास में बड़े विलय में से एक है। इस विलय से एक बड़ी बैंक इकाई अस्तित्व में आएगी जिसका बही-खाता करीब 17.87 लाख करोड़ रुपये होगा। यह सौदा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

इस सौदे की घोषणा के बाद इन दोनों के शेयरों में जोरदार लिवाली हुई। इसके अलावा दूसरे बैंकों और वित्तीय शेयरों में भी तेजी रही। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और धातु शेयरों में भी भारी मांग देखी गयी।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ।

विलय की घोषणा के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 और एचडीएफसी लि. का शेयर 9.30 प्रतिशत मजबूत हुए।

सेंसेक्स के अन्य शेयरों में कोटक बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और टाटा स्टील भी लाभ में रहे।

दूसरी तरफ केवल दो शेयर... टाइटन और इन्फोसिस में 1.05 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक बड़ा कदम है और इससे शेयरधारकों को लाभ होगा। दोनों इकाइयों के शेयरधारकों को काफी लाभ होगा और दोनों वित्तीय संस्थानों के शेयरों में तेजी के साथ यह आज बाजार में दिखा भी। शेयरधारकों के लिये यह कदम उच्च मूल्य पर पुनर्खरीद से कहीं बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हाल में एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। इस विलय से स्थिति बदलेगी। मूल्यांकन के लिहाज से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. उच्च मूल्य वाले बाजार में भी कीमत के लिहाज से काफी आकर्षक हैं।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘.... एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय से धारणा मजबूत हुई है और आगामी सत्रों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतररराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत घटकर 103.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 21 पैसे चढ़कर 75.53 (अस्थायी) पर बंद हुई।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,909.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\