जरुरी जानकारी | शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.68 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस में सबसे अधिक गिरावट

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1,68,552.42 करोड़ रुपये घट गया। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक गिरावट का सामन करना पड़ा।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटा था। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बाजार की धारणा कमजोर रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 42,994.44 करोड़ रुपये घटकर 16,92,411.37 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,193.74 करोड़ रुपये गिरकर 5,12,228.09 करोड़ रुपये पर आ गया।

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 22,755.96 करोड़ रुपये घटकर 8,90,970.33 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 18,690.03 करोड़ रुपये घटकर 4,16,848.97 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,014.14 करोड़ रुपये घटकर 6,13,366.40 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,877.18 करोड़ रुपये घटकर 6,15,557.67 करोड़ रुपये रह गया।

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,436.04 करोड़ रुपये घटकर 6,30,181.15 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,181.86 करोड़ रुपये घटकर 4,78,278.62 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब अपने पास बनाए रखा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)