जरुरी जानकारी | दस शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में पिछले सप्ताह 1,06,523.84 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे।
नयी दिल्ली, 30 अगस्त देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में पिछले सप्ताह 1,06,523.84 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 1,032.59 अंक यानी 2.68 प्रतिशत मजबूत हुआ।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी ये टेंशन होगी दूर.
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस मूल्यवान कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे।
दूसरी तरफ चार कंपनियों टाट कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस और आईटीसी नुकसान में रहे।
यह भी पढ़े | Cashback Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर अभी बचाएं 50 रुपये, Amazon Pay पर ऐसे मिलेगा फायदा.
एमकैप के लिहाज से सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा और उसका बाजार मूल्यांकन 26,620.32 करोड़ रुपये उछलकर 2,82,550.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,360.91 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,458.09 करोड़ रुपये पहुंच गया। आरआईएल का एमकैप 21,458.89 करोड़ रुपये बढ़कर 13,41,164.42 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,547.52 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,13,598.67 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 14,599.47 करोड़ रुपये बढ़कर 3,37,472.45 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप 1,936.73 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,85,625.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
दूसरी तरफ एचयूएल का बाजार मूल्यांकन 11,982.71 करोड़ रुपये घटकर 5,05,658.41 करोड़ रुपये रहा।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,963.14 करोड़ रुपये घटकर 3,98,188.66 करोड़ रुपये रहा जबकि टीसीएस का एमकैप 4,165.15 करोड़ रुपये घटकर 8,39,445.98 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन भी 1,661.13 करोड़ रुपये घटकर 2,40,619 करोड़ रुपये रहा।
दस शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)