जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, 12 जुलाई सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,03,625.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें से करीब आधा लाभ अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को हासिल हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 572.91 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा।

यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 57,688.58 करोड़ रुपये बढ़कर 11,90,857.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,102.22 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,867.94 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,088.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,22,481.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ.

टीसीएस की बाजार हैसियत 8,499.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,33,648.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,177.58 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,32,980.71 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 69.39 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,27,189.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 16,041.36 करोड़ रुपये घटकर 2,38,838.05 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 3,491.56 करोड़ रुपये घटकर 3,13,530.88 करोड़ रुपये रह गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 791.52 करोड़ रुपये घटकर 2,67,039.65 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 420.94 करोड़ रुपये टूटकर 2,33,361.95 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)