रिलायंस के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी, कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को उछलकर रिकार्ड 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एमकैप का यह स्तर हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 3 सितंबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) (एमकैप) शुक्रवार (Friday) को उछलकर रिकार्ड 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एमकैप का यह स्तर हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी (Company) है.रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी के साथ कंपनी का एमकैप बीएसई (Mcap BSE) में कारोबार समाप्त होने के बाद 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह भी पढे: Apple ने 'नो साउंड' समस्या के लिए आईफोन 12, 12 प्रो सर्विस प्रोग्राम किया पेश

कंपनी का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़कर 2,388.25 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया.कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर 4.38 प्रतिशत तक चढ़कर 2,394.30 रुपये प्रति इक्विटी तक पहुंच गया था. बाजार मूल्यांकन के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी का शेयर सेंसेक्स (share sensex) के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन इस साल जून में 14 लाख करोड़ रुपये को पार किया था.  रिलायंस के शेयर में तेजी से बाजार को भी समर्थन मिला और सेंसेक्स पहली बार शुक्रवार को 58,000 के ऊपर बंद हुआ.रिलायंस का शेयर इस साल अब तक 20 प्रतिशत से अधिक मजबूत हो चुका है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\