जरुरी जानकारी | देश की मूल्यवान आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.13 लाख करोड़ रुपये घटा

नयी दिल्ली, 16 मई देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आयी। इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे।

शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो...रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे।

अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट आयी।

टीसीएस की बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 30,054.79 करोड़ रुपये लुढ़क कर 11,28,488.10 करोड़ रुपये रहा।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,168.41 करोड़ रुपये घट कर 5,61,060.44 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,139.12 करोड़ रुपये कम होकर 7,65,035.49 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का एम कैप 14,398.04 करोड़ रुपये घटकर 3,38,358.80 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी का एमकैप 13,430.38 करोड़ रुपये कम होकर 4,36,879.75 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 9,844.62 करोड़ रुपये घटकर 3,21,592.05 करोड़ रुपये रहा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,505.43 करोड़ रुपये कम होकर 5,58,445.28 करोड़ रुपये तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,533.78 करोड़ रुपये घटकर 4,13,243.07 करोड़ रुपये रहा।

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,518.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,27,855.04 करोड़ रुपये जबकि भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 2,052.66 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,21,732.25 करोड़ रुपये पहुंच गया।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस लि. का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)