देश की खबरें | बीड में सरपंच की हत्या के खिलाफ मराठा संगठन ने पुणे में मार्च निकाला

पुणे, पांच जनवरी महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और परभणी में पुलिस हिरासत में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत की घटना के खिलाफ एक मराठा संगठन ने रविवार को यहां मार्च निकाला।

अखंड मराठा समाज की स्थानीय इकाई ने दोपहर 12 बजे लाल महल से अपना मार्च शुरू किया और जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त किया।

देशमुख के परिवार के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सांसद बजरंग सोनवणे, भाजपा विधायक सुरेश धस, मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे समेत सभी दलों के नेता और पदाधिकारी मार्च में मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ नारे लगाए और उनसे उनका विभाग वापस लेने की मांग की।

देशमुख की नौ दिसंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने बीड में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास किया था। महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

हत्या के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाजपा विधायक सुरेश धस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘देशमुख की बेरहमी से हत्या की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्रवाई करेगा। मैं इस मामले के बारे में ईडी अधिकारियों, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों को सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए और कराड के अंगरक्षक के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

धस ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद से मुंडे के इस्तीफे की भी मांग की।

विधायक ने उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार से इस मुद्दे पर गौर करने और निर्णय लेने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)