देश की खबरें | ओडिशा में माओवादियों का ठिकाना नष्ट, हथियार बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुरक्षा बलों ने वामपंथी चरमपंथियों के गढ़ ओडिशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों के ठिकाने को नष्ट कर वहां से हथियार और अन्य चीजें बरामद की हैं।
मलकानगिरि (ओडिशा), चार नवंबर सुरक्षा बलों ने वामपंथी चरमपंथियों के गढ़ ओडिशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों के ठिकाने को नष्ट कर वहां से हथियार और अन्य चीजें बरामद की हैं।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि ठिकाने से जब्त सामान में दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, एक आईईडी, मैगजीन और दस्तावेज शामिल हैं।
जिला पुलिस ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि ये हथियार आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष जोनल समिति के माओवादियों के हैं और वह इसका उपयोग सामान्य लोगों और सुरक्षा बलों के खिलाफ करने वाले थे।’’
प्राप्त सूचना के आधार पर ओडिशा आंध्रप्रदेश और बीएसएफ के कर्मियों ने स्वाभिमान अंचल में अभियान चलाया और ठिकाने को नष्ट किया।
यह भी पढ़े | CTET 2020 Update: अगले साल 31 जनवरी को होगा सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट.
हालांकि, ठिकाने पर कोई व्यक्ति नहीं था।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने माओवादियों के गढ़ में इस सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)