देश की खबरें | तेलंगाना में माओवादी महिला ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति की एक महिला सदस्य ने मंगलवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

देश की खबरें | तेलंगाना में माओवादी महिला ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद, 21 जून तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति की एक महिला सदस्य ने मंगलवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय यह महिला 2015 में माओवादी पार्टी में शामिल हुई थी और 2020 में मनुगुरु क्षेत्र की एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के रूप में पदोन्नत हुई थी। वह पिछले सात वर्षों से संगठन के लिए 'दलम' की ड्यूटी कर रही है।

भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एक बयान में कहा कि जब महिला को अपने क्षेत्र में हो रही विकास गतिविधियों के बारे में पता चला तो उसने शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए पार्टी छोड़ने का फैसला किया।

बयान के अनुसार, वह महिला माओवादी पार्टी की विचारधारा से तंग आ गयी थी, और दल के गैर-आदिवासी नेता उसके साथ कथित तौर पर भेदभाव कर रहे थे।

पार्टी में एक डिवीजन समिति सदस्य (डीसीएम) कैडर द्वारा उसे परेशान किया गया था, जो उसे शादी करने के लिए कथित तौर पर मजबूर कर रहा था।

दत्त ने बताया कि चेरला और सीमावर्ती इलाकों में माओवादी पार्टी के लिए समर्थन में कमी, गरीब आदिवासी लोगों से जबरन वसूली, निर्दोष आदिवासी युवाओं की भर्ती और अवैध गतिविधियों के लिए उनका इस्तेमाल उसके आत्मसमर्पण के अन्य कारणों में से थे।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने माओवादी पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों से एक सुरक्षित और बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Key Players To Watch Out: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

PM Kisan Samman Nidhi 19th installment: किसानों के लिए खुशखबरी! 24 फरवरी को आएगी 19वीं किस्त, वेबसाइट @pmkisan.gov.in पर चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

Mumbai Mega Block on Sunday, February 16: मेगा ब्लॉक के चलते रविवार को मुंबई की लोकल ट्रेन, सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर रहेगी प्रभावित; चेक डिटेल्स

\