पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बर्बाद करने की अनेक कोशिश की गईं: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए.

Omar Abdullah | ANI

बडगाम (जम्मू कश्मीर), 8 अक्टूबर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आज मतगणना में गांदेरबल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार को 10,000 से अधिक वोट से हरा दिया है, वहीं बडगाम में उन्हें पीडीपी उम्मीदवार से 18,000 से अधिक वोट से जीत मिली है.

उन्होंने बडगाम सीट के निर्वाचन अधिकारी से अपनी जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं. यहां कई पार्टियां बनाई गईं, जिनका एकमात्र उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करना था. लेकिन, भगवान की कृपा हम पर रही और जिन्होंने हमें नष्ट करने की कोशिश की, वे इस प्रक्रिया में खत्म हो गए.’’ उमर ने कहा, ‘‘मैं बडगाम की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझे वोट देकर सफल बनाया और एक बार फिर जम्मू कश्मीर की जनता को सेवा करने का मौका दिया.’’ यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में भाजपा की ‘बंपर जीत’ ने शेयर बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 584 अंक बढ़ा

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. उमर ने कहा, ‘‘अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने काम के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें और अगले पांच वर्ष तक हमारा यही प्रयास रहेगा.’’ इस शानदार जीत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देने के लिए उमर ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का आभार जताया.

Share Now

संबंधित खबरें

Pune College Bomb Threat: पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड के डीवाई पाटिल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस डॉग स्क्वाड समेत पहुंची (Watch Video)

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

क्या अमेरिकी वैज्ञानिकों ने लॉन्ग कोविड का इलाज खोज लिया है?

दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों लिए जिम्मेदार है ये फॉल्ट लाइन

\