रामनगर, चार अप्रैल कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट पर अपने खिलाफ कई हमनामों के चुनावी मैदान में होने पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. सी. एन मंजूनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये पुरानी रणनीतियां हैं जो प्रतिद्वंद्वी खेमे में घबराहट को प्रदर्शित करती हैं।
मंजूनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ मंजूनाथ ने कहा, ‘‘ ये बहुत पुरानी रणनीतियां हैं। मैं इसे रणनीति के अलावा और कुछ नहीं कहूंगा। इससे पता चलता है कि कुछ लोग घबरा गए हैं।’’
मंजूनाथ सरकार द्वारा संचालित जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के निदेशक रहे हैं।
इस चुनाव में डॉ. मंजूनाथ के कई हमनाम प्रतिस्पर्धी हैं। एक प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार मंजूनाथ सी एन हैं, जो हासन जिले के चन्नारायपटना के मूल निवासी हैं, जिनके पिता का नाम नंजुंदप्पा है।
डॉ. मंजूनाथ के पिता का नाम नंजप्पा है। इन दोनों उम्मीदवारों की पासपोर्ट तस्वीरों में वे काले ब्लेजर और टाई में नजर आ रहे हैं।
डॉ. मंजूनाथ के हमनाम अन्य उम्मीदवारों में बेंगलुरु के पापरेड्डीपाल्या के मंजूनाथ.के, बेंगलुरु के राजाजीनगर के इंदिरानगर स्लम के एन. मंजूनाथ और बेंगलुरु के मुदलापाल्या के शक्ति गार्डन के मंजूनाथ.सी शामिल हैं।
डॉ. मंजूनाथ ने कहा, ‘‘ लोग बुद्धिमान, शिक्षित और विचारशील हैं। वे जानते हैं कि मैं राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहा हूं।’’
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कई हमनामों की मौजूदगी से मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होगी।
डॉ मंजूनाथ पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा के दामाद और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बहनोई हैं।
भाजपा और जद (एस) ने पिछले साल सितंबर में गठबंधन किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY