देश की खबरें | मणिपुर : एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने म्यांमा और बांग्लादेश से संचालित आतंकवादी संगठनों के सरगनाओं द्वारा मणिपुर में जारी मौजूदा जातीय संघर्ष का लाभ उठाकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश से जुड़े मामले में शनिवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 30 सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने म्यांमा और बांग्लादेश से संचालित आतंकवादी संगठनों के सरगनाओं द्वारा मणिपुर में जारी मौजूदा जातीय संघर्ष का लाभ उठाकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश से जुड़े मामले में शनिवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आतंकवाद रोधी संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि गत नौ दिन में सेइमिनलुन गांगटे की यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसमें मामले में 19 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है और संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।
मणिपुर पुलिस ने गांगटे को चुराचांदपुर से गिरफ्तार किया था और एनआईए को सौंप दिया था।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि म्यांमा और बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठनों ने विभिन्न जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से भारत के उग्रवादी सरगनाओं के एक वर्ग के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस उद्देश्य के लिए उपरोक्त नेतृत्व सीमा पार के और पूर्वोत्तर राज्यों के आतंकवादी संगठनों को हथियार, गोला बारूद और अन्य साजो सामान खरीदने के लिए धन मुहैया करा रहा है ताकि मणिपुर में जातीय हिंसा को भड़काया जा सके।’’
एनआईए ने इस मामले में 22 सितंबर को मणिपुर से
मोइरांगथेम आनंद सिंह को गिरफ्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)