Manipur: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने यूएनएलएफ के साथ शांति समझौते के लिए PM मोदी, शाह को धन्यवाद दिया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के बीच शांति समझौते के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.
इंफाल, 1 दिसंबर : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के बीच शांति समझौते के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. सिंह ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर में शांति बहाल करने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.’’
सिंह ने राज्य और क्षेत्र में शांति लाने के शाह के ‘‘अथक प्रयासों’’ के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि ‘‘उनकी पहल के तहत, इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.’’ सिंह ने ‘‘शांति समझौते के लिए यूएनएलएफ के सदस्यों और कैडरों को भी धन्यवाद दिया.’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की महत्वपूर्ण उपलब्धि तक ‘‘लोगों के समर्थन के बिना नहीं पहुंचा जा सकता था.’’ यह भी पढ़ें : UP: यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं होगा- मुख्यमंत्री योगी
केंद्र ने बुधवार को मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी संगठन यूएनएलएफ के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत विद्रोही समूह हिंसा छोड़ने पर सहमत हो गया है. यह घटनाक्रम कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत समूह पर प्रतिबंध इस महीने की शुरुआत में पांच साल के लिए बढ़ाए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है. यूएनएलएफ के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.