खेल की खबरें | मनिका, अकुला एकल और मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में

बर्मिंघम, पांच अगस्त भारत की मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बत्रा ने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। 27 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार (आज) रात सिंगापुर की जियान जेंग की चुनौती से पार पाना होगा।

अकुला को वेल्स की चार्लोट कैरी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुश्किल मुकाबले में 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से जीत दर्ज की । श्रीजा क्वार्टर फाइनल में कनाडा की मो झांग से भिड़ेंगी।

इससे पहले दिन में मनिका और जी. साथियान तथा अचंता शरत कमल और अकुला की जोड़ियों ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बत्रा और साथियान की जोड़ी ने नाइजीरियाई ओलाजाइड ओमोटायो और अजोक ओजोमु को 11-7, 11-6, 11-7 से हराया।

पहले क्वार्टर फाइनल में दोनों का सामना मलेशिया के जावेन चोंग और करेन लिन से होगा।

वहीं शरत और अकुला की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया के लियोन ची फेंग और हो यिंग को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से पराजित किया।

शरत और अकुला दूसरे क्वार्टर फाइनल में लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की स्थानीय जोड़ी का सामना करेंगे।

इस बीच, रीथ टेनिसन महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की फेंग तियानवेई से 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हारकर बाहर हो गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)