Pakistan: पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों की हत्या की
महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हत्या के सिलसिले में पुलिस ने इलाके में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है.
इस्लामाबाद: अधिकारियों ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में कालू खान थाना (Kalu Khan Police Station) क्षेत्र में हुई. जन बहादुर (Jan Bahadur) को अपनी पत्नी और बेटियों पर शक था कि उन्होंने मारदान चिकित्सा परिसर (Mardan Medical Complex) से एक नवजात शिशु को चुराया है. इस सिलसिले में एक प्राथमिकी भी दर्ज हुई. बहादुर ने अपने रिश्तेदार तैयब जान के साथ मिलकर तीनों महिलाओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. उनके नाम एवं अन्य ब्यौरा अभी सार्वजनिक नहीं हुए हैं. Earthquake in Pakistan: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया बलूचिस्तान, कम से कम 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा जख्मी
महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हत्या के सिलसिले में पुलिस ने इलाके में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है.
देश के कबायली इलाकों में परिवार के अंदर इस तरह की हत्याएं सामान्य बात है. पाकिस्तान में प्रति वर्ष ‘झूठी शान की खातिर’ एक हजार से अधिक महिलाओं और करीब 600 से 800 पुरुषों की हत्या कर दी जाती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)