देश की खबरें | राजस्थान के बूंदी में पानी को लेकर विवाद में व्यक्ति ने अपने चाचा को मार डाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बूंदी जिले में फसल की सिंचाई के लिए पानी को लेकर विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 50 वर्षीय चाचा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।
कोटा (राजस्थान), 20 सितंबर राजस्थान के बूंदी जिले में फसल की सिंचाई के लिए पानी को लेकर विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 50 वर्षीय चाचा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात में हुई और आरोपी के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
मृतक की पहचान बूंदी जिले के देई थाना अंतर्गत मोतीपुरा गांव के सुखलाल मीणा (50) के तौर पर हुई ।
देई के थाना प्रभारी नारायणराम ने बताया कि कुआं से पानी लेने को लेकर सुखलाल और उसके भतीजे हंसराज के बीच विवाद हुआ ।
पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर लाठियों से प्रहार कर अपने चाचा को मार डाला।
मामले में आगे जांच की जा रही है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)