Bengaluru: बेंगलुरु के मॉल में दूसरी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित मंत्री मॉल में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात दूसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Representational Image | PTI

बेंगलुरु, 24 जनवरी : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित मंत्री मॉल में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात दूसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय टी. सी. मंजूनाथ के रूप में हुई है, जो उल्लाल उपनगर का निवासी था.

मंजूनाथ की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब नौ बजे हुई जब मंजूनाथ अचानक रेलिंग पर चढ़कर दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए. मॉल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मंजूनाथ को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अपने पतियों की प्रताड़ना से परेशान महिलाओं ने एक दूसरे की शादी, इन्स्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मंजूनाथ भारी कर्ज में डूबा था और उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे में चल रही थी. कर्ज चुकाने में असमर्थता को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है.

Share Now

\