Mumbai Airport: प्लेन में सिगरेट पीना यात्री को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

ओमान के मस्कट से मुंबई आ रही उड़ान के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में 51 वर्षीय यात्री को पकड़ा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर(File Image)

मुंबई, आठ मई ओमान के मस्कट से मुंबई आ रही उड़ान के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में 51 वर्षीय यात्री को पकड़ा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि घटना विस्तार की ‘यूक्रे234’ उड़ान में हुई. जिसने सोमवार रात 11 बजकर 56 मिनट पर मस्कट से महाराष्ट्र की राजधानी के लिए उड़ान भरी थी.

उन्होंने बताया कि उड़ान में सवार बालकृष्ण राजयन विमान के शौचालय गया और सिगरेट पीने लगा.

अधिकारी के मुताबिक, राजयन तमिलनाडु के कन्याकुमारी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि घटना तब सामने आई जब विमान के पायलट को ‘स्मोक डिटेक्टर’ की वजह से इसका पता चला.

अधिकारी ने बताया कि पायलट ने चालक के सदस्यों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने शौचालय की जांच की और वॉश बेसिन से सिगरेट का एक हिस्सा मिला. यह भी पढ़े :Air India Express Flights Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस की थमी रफ़्तार, चालक दल के सदस्यों को एक साथ छुट्टी पर जाने से 80 से अधिक उड़ाने रद्द, यात्री परेशान

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उड़ान के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, चालक दल के सदस्यों ने यात्री के अनुचित व्यवहार के बारे में सुरक्षा पर्यवेक्षक को सूचित किया.इसके बाद सुरक्षा अधिकारी यात्री को अपने कार्यालय में ले गए और उसकी हरकत के बारे में पूछताछ की. उसने स्वीकार किया कि उसने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया था.

अधिकारी ने कहा कि राजयन ने सिगरेट जलाने के लिए इस्तेमाल की गई माचिस की डिब्बी भी दिखाई.बाद में उसे शहर के सहार थाने ले जाया गया, जहां सुरक्षा पर्यवेक्षक ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\