देश की खबरें | लातूर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, शव को किया आग के हवाले

लातूर, 27 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर जिले में रविवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने और उसके शव को आग के हवाले करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हत्या के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बार्शी रोड पर हुई।

उन्होंने बताया कि सुबह एक अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

अधिकारी ने बताया कि बाद में मृतक की पहचान नवी मुंबई निवासी लक्ष्मण सुभाष गजघाटे के रूप में हुई। वह शराब का आदी था और 24 अक्टूबर को इलाज के लिए लातूर आया था।

उन्होंने बताया कि गजघाटे शनिवार को अपनी बहन के घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस को सचिन शिवाजी वाघमारे पर हत्या का शक हुआ जिसके बाद उसने शिवाजी वाघमारे पर ध्यान केंद्रित किया। गजघाटे ने कथित तौर पर वाघमारे पर सोने के लिए जगह को लेकर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी घटनास्थल पर वापस आया और कथित तौर पर सोते समय पीड़ित की पत्थर से हत्या कर दी तथा सबूत नष्ट करने के लिए शव को आग लगा दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)