देश की खबरें | दिल्ली में सहकर्मी की हत्या के आरोप में व्यक्ति और उसका सहयोगी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 अगस्त दिल्ली में 26 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को अपने सहकर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पवन कुमार और रवि सिंह चौहान के रूप में हुई है, दोनों उत्तर पश्चिमी दिल्ली के विजय विहार फेज-2 के रहने वाले हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह 8:48 बजे, प्रशांत विहार थाना में पीसीआर के पास एक कॉल आई कि चाकू से वार किए गए एक व्यक्ति का शव जापानी पार्क के पास खुले इलाके में पड़ा है।

मृतक की पहचान कंझावला निवासी सलमान अली के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि पुलिस को क्राउन हाइट्स में दोनों आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपराध कबूल कर लिया और तीसरे सह-आरोपी रवि दिबाकर की पहचान का भी खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि कुमार की अली से दुश्मनी थी। अक्सर उनके कार्यस्थल पर उनके बीच बहस हो जाती थी।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन चौहान ने मृतक को अपने साथ शराब पीने के लिए कहा। आरोपी ने बाद में अली को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)