देश की खबरें | ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व की तुलना एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उसके नेतृत्व की तुलना तानाशाहों -एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की और आरोप लगाया कि पार्टी दुष्प्रचार में लगी हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 10 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उसके नेतृत्व की तुलना तानाशाहों -एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की और आरोप लगाया कि पार्टी दुष्प्रचार में लगी हुई है।

भगवा पार्टी के मुखर आलोचकों में से एक बनर्जी ने कहा कि उसने (भाजपा ने) अपने विरूद्ध चल रहे आंदोलनों का तोड़ने के लिए ‘पटकथा तैयार’ कर ली है और वह किसान आंदोलन के साथ ऐसा ही प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े | School Reopen in Haryana: 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की शुरू होंगी क्लास, नियमों का करना होगा पालन.

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने बुधवार को शहर में उनके निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर में हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा केसंपर्क कार्यक्रम की आलोचना की और कहा कि उसमें बहुत कम लोग थे।

भाजपा नेतृत्व की तानाशाहों -एडोल्फ हिटलर, बेनितो मुसोलिनी से और निकोले काक्सेकू से तुलना करते हुए बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की किसान शाखा की विरोध रैली में कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी की पार्टी (भाजपा) अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार में लगी हुई है। ’’

यह भी पढ़े | Kota Infant Deaths: कोटा जेके लोन अस्पताल में फिर हुई 9 नवजात शिशुओं की मौत, पिछले साल गई थी 100 से ज्यादा बच्चों की जान.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों का ध्यान बांटने और अपने विरूद्ध आंदोलन का तोड़ने के लिए ‘पटकथा तैयार’ कर ली है और वह किसान आंदोलन के साथ ऐसा ही कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र या संघीय ढांचे के सिद्धांतों या संविधान का पालन नहीं कर रही है तथा वह राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण कर रही है। ’’

बनर्जी ने दावा किया कि 400 सांसद होने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ऐसी चीजें करने का दुस्साहस नहीं किया ‘‘ लेकिन भाजपा करीब 300 सांसदों के साथ, मन में जिस किसी कानून की इच्छा होती है, लागू कर रही है और आम आदमी को हितों को नुकसान पहुंचा रही है।’’

अम्फान चक्रवात के सिलसिले में राहत कोष का लेखा-जोखा मांगने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले यह जानना चाहते हैं कि पीएम केयर्स फंड का क्या हुआ।’’

प्रधानमंत्री द्वारा नये संसद भवन की आधारशिला रखे जाने को ‘स्टंट’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए आवंटित राशि किसानों को उनके लाभ के लिए दी जा सकती थी क्योंकि ‘‘वर्तमान संसद भवन फिलहाल पर्याप्त हो सकता है।’’

उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों के जरिये किसानों के अधिकार छीने लिये गये है और अब उनकी ऊपज कोरपोरेट बलपूवर्क खरीदेंगे तथा लोगों को ऊंचे दामों पर खाद्यान्न खरीदना होगा।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा बंगाल की नहीं बल्कि दिल्ली और उससे कहीं ज्यादा गुजरात की पार्टी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\