देश की खबरें | मलयालम अभिनेता हरीश पेंगन का निधन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मलयालम फिल्म अभिनेता हरीश पेंगन का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोच्चि, 30 मई मलयालम फिल्म अभिनेता हरीश पेंगन का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पेंगन को 'महेशिंते प्रथिकारम' और 'शेफीकिन्ते संतोषम' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
सूत्रों ने कहा कि 48 वर्षीय अभिनेता ने अपराह्न 3.14 बजे अंतिम सांस ली। उनका अस्पताल में यकृत संबंधी बीमारियों का इलाज किया जा रहा था।
पेंगन को पिछले महीने पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्हें यकृत की बीमारी के बारे में पता चला था। अभिनेता का परिवार और उनके दोस्त यकृत प्रतिरोपण के लिए धन जुटा रहे थे, इसी बीच उनका निधन हो गया।
एर्नाकुलम जिले के अलुवा के पास एक गांव से ताल्लुक रखने वाले पेंगन ने 'जन ई मन', 'जया जया जया जया है' और 'मिननल मुराली' जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाई।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केरल के फिल्म कर्मचारी संघ (एफईएफकेए) और निदेशक संघ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)