Malawi Plane Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा और 9 अन्य लोगों की विमान हादसे में मौत
जिस सैन्य विमान में चिलिमा यात्रा कर रहे थे, उसका मलबा देश के उत्तर में एक पहाड़ी क्षेत्र में मिला. एक दिन से अधिक समय तक चली खोज के बाद विमान का मलबा मिला.
जिस सैन्य विमान में चिलिमा यात्रा कर रहे थे, उसका मलबा देश के उत्तर में एक पहाड़ी क्षेत्र में मिला. एक दिन से अधिक समय तक चली खोज के बाद विमान का मलबा मिला. राष्ट्रपति चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है.
उपराष्ट्रपति चिलिमा और आठ अन्य लोगों को लेकर विमान इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था और इसे करीब 45 मिनट बाद राजधानी से 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था. राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक ने खराब मौसम के कारण विमान को मजुजु हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास नहीं करने और वापस लिलोंग्वे की ओर मुड़ने के लिए कहा. यह भी पढ़ें : Chandra Babu Naidu’s Statement: चंद्रबाबू नायडू का बडा बयान कहा- अमरावती ही है आंध्र प्रदेश की राजधानी
इसके बाद हवाई यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और विमान रडार से गायब हो गया. विमान में सात यात्री और सैन्य चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.