देश की खबरें | राजस्थान में अच्छी सड़कें बनाना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री शर्मा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

जयपुर, 21 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में शर्मा ने कहा कि आधारभूत ढांचे के विकास से राज्य के विकास को गति मिलती है और राज्य में आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य में सड़क निर्माण एवं संधारण सहित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें।

शर्मा ने निर्देश दिया कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा एवं अन्य घोषणाओं के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए।

उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जांच करने एवं गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन्हें समय से पूरा किया जाए ताकि आमजन के लिए जल्द से जल्द उपयोग में आ सकें।

शर्मा ने बृहस्पतिवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक भी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\